सामान्य प्रयोग में, कोई हैकर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो सामान्यतः प्रशासकीय नियंत्रणों तक अभिगम प्राप्त करके कम्प्यूटरों के सुरक्षा-घेरे को तोड़ता है. हैकर्स के आस-पास जो उप-संस्कृति विकसित हुई है, अक्सर उसका उल्लेख कम्प्यूटर अंडरग्राउंड के रूप में किया जाता है
कंप्यूटर में शैतानी यानी हैकिंग। घर बैठे दुनिया के किसी कोने के कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले और उससे तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से निकालने वाले को हैकर्स कहते हैं। जानकारों का कहना है कि हैकिंग के लिए बाजार में तमाम सॉफ्टवेयर मौजूद हैं लेकिन इसपर रोक लगाने का कोई तरीका अभी तक नहीं बना है।
लंबे समय तक इनके शैतानी कारनामों को बचपना बताकर खारिज कर दिया जाता था। इनकी गलतियों को छोटी मोटी बातें कह कर टाल दिया जाता था। लेकिन अब हैकर्स का एक बड़ा नेटवर्क है जो दुनिया के हर कोने में मौजूद है।
इनका मकसद पैसा कमाना हो गया है। इनके निशाने पर छोटी-मोटी साइटें नहीं बल्कि प्रतिष्ठित, विश्वसनीय और बड़ी वेबसाइटें होती हैं जहां लोग नियमित तौर पर अपने वेब ब्राउजर के जरिए विजिट करते हैं। ये बिक्री और वितरण से जुड़ी वेबसाइटों को खासतौर पर निशाने पर लेते हैं।
कंप्यूटर के जानकारों का कहना है कि हैकर्स सबसे पहले वेबसाइट का पासवर्ड तोड़ते हैं। इसके लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। जानकार मानते हैं कि एक बार जैसे ही किसी ने आपका पासवर्ड हैक किया उसके बाद वो आप से जुड़ी सारी जानकारी अपने कब्जे में कर लेता है। आपके पैसे के लेन-देन से लेकर बैंक का पूरा हिसाब हैकर्स अपने पास रखने लगता है।
वो मन मुताबिक आपके बैंक अकाउंट से छेड़छाड़ कर सकता है। अगर आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उससे जुड़े सारे डाटा की कॉपी हैकर्स करता रहता है। जानकारों का कहना है कि इंटरनेट पर भी हैकिंग के तमाम तरीके उपलब्ध हैं। जिसे देखकर और पढ़कर लोग इस धंधे में आ रहे हैं
हैकर दृष्टिकोण
कम्प्यूटर अण्डरग्राउंड के भिन्न-भिन्न दृष्टिकोणों और उद्देश्यों के साथ कार्य करनेवाले विभिन्न उप-समूह खुद को एक-दूसरे से अलग करने के लिये विभिन्न शब्दावलियों का प्रयोग करते हैं या जिस विशिष्ट समूह के साथ वे सहमत न हों, उसे बाहर रखने का प्रयास करते हैं. एरिक एस. रेमण्ड इस बात की वक़ालत करते हैं कि कम्प्यूटर अण्डरग्राउंड के सदस्यों को क्रैकर्स कहा जाना चाहिए. फिर भी, वे लोग स्वयं को हैकर्स के रूप में देखते हैं और जिसे वे एक व्यापक हैकर संस्कृति कहते हैं, में रेमण्ड के दृष्टिकोण को शामिल करने की भी कोशिश करते हैं, एक ऐसा विचार, जिसे स्वयं रेमण्ड द्वारा कड़े शब्दों में ख़ारिज किया जा चुका है. हैकर-क्रैकर द्विभाजन की बजाय, वे विभिन्न श्रेणियों, जैसे व्हाइट हैट (नैतिक हैकिंग), ग्रे हैट, ब्लैक हैट और स्क्रिप्ट किडी, के एक वर्णक्रम पर अधिक ज़ोर देते हैं. रेमण्ड के विपरीत, क्रैकर शब्दावली को वे सामान्यतः ब्लैक हैट हैकर्स, या अधिक सामान्य शब्दों में, ग़ैरक़ानूनी इरादों वाले हैकर्स, का उल्लेख करने के लिये आरक्षित रखते हैं.
I wanna know how to face interview
I am very impress
Nice in very good
Mast he ye said
What is the hacker
Hi
Iin
Very nice and good page
Samsung
Sanetei warak
Drone
ko
Hacker kaise bante hain kya karna padta hain
Hacker banne ke lia kia karna hoga
I like this page
Hi i am sachin
mast yar
Technologies micro soft